आदरणीय मुख्यमंत्री महोदया,
सादर नमस्कार । इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान राजधानी दिल्ली में पनपती एक खास समस्या की ओर दिलाना चाहता हूं ।
राजधानी दिल्ली के विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में तंत्र -मंत्र , झाड फ़ूंक , आदि के सहारे अंधविश्वास फ़ैला कर भोले-भाले निरक्षर लोगों को ठगने-लूटने वाले लोग तथा गिरोह बढते जा रहे हैं । आश्चर्य व दु:ख की बात ये है कि इनका ये सारा तामझाम और कारोबार कहीं भी ढका-छिपा नहीं है । बल्कि इसके लिए बाकायदा पत्र -पत्रिकाओं में इश्तहार और विज्ञापन तक देखर लोगों को फ़ंसाया जाता है ।
ये तमाम तंत्रमंत्र /काले जादू /झाड फ़ूंक के कार्यों में लिप्त लोग न सिर्फ़ लोगों को फ़ंसा कर उन्हें लूट व ठक लेते हैं बल्कि अक्सर ही हत्या/बलि/यौन शोषण तक जैसे गंभीर अपराधों में इनकी संलिप्तता होती है । अत: आपसे संबंधित अधिकारियों , विभागों एवं पुलिस अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए जाएं । किसी भी समाज के लिए ये गंभीर व चिंताजनक बात है । उम्मीद है कि इस पर यथाशीघ्र ध्यान देंगी।
11/248, गीता कॉलोनी
अजय कुमार झा
दिल्ली -110032
के सूचनार्थ http://ekchitthi.blogspot.com पर
लगा दी गई है ।
ये खुलेआम विज्ञापन देने वाले ठग इस सरकार को नहीं दिखाई देंगे इन्हें तो ठग के रूप में सिर्फ एक बाबा रामदेव ही नजर आ रहे है | आपकी चिट्ठी के बाद भी प्रशासन की आँखें नहीं खुलती तो इस देश का भगवान ही मालिक है |
जवाब देंहटाएंAANKH KI KAUN SI AISI BIMARI HAI JIS-SE SARKAR BACHI HUE HO..................................
जवाब देंहटाएंYE CHITTHI UNKE LIYE TO NAKKARKHANE ME TOOTI KI
AWAZ MAFIK HAI..........
PHIR BHI AAP LAGE RAHIYE....HUM SUB JAME HAIN...
PRANAM.